शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. dead bodies lying in classes
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 दिसंबर 2014 (15:34 IST)

हर क्लास में बिखरी है लाशें...

हर क्लास में बिखरी है लाशें... - dead bodies lying in classes
पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए आतंकी हमले की भयावहता सामने आ रही है। इस हमले से बच निकले कुछ लोगों से जब अपनी आपबीती और स्कूल के अन्दर का हाल बयां किया तो कड़े दिल वालों के भी रोंगटे खड़े हो गए।

घटनास्‍थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों और छात्रों ने बताया कि जैसे ही फायरिंग शुरू हुई, वैसे ही टीचर्स ने छात्रों को झुक जाने का निर्देश दिया। बाद में सुरक्षाकर्मियों द्वारा उन्हें बाहर ले जाया गया। कई छात्रों का दावा है कि उन्होने छात्रों के शव गलियारों और क्लासों में बिखरे हुए देखे। अगले पन्ने पर, मासूमों पर आतंकियो के जुल्म...  

स्कूल से बच निकले एक लैब अस्टिटेंट  ने बताया कि आतंकियों ने किसी भी नहीं बख्शा। वे हर क्लास में जाकर फायरिंग कर रहे थे। एक और प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार आतंकियों के पास अत्याधुनिक हथियार है। जहां कल तक शिक्षा दी जाती थी वहीं आज मौत बांटी जा रही है। 
एक छात्र ने बताया कि फायरिंग की आवाजें आने के बाद टीचर्स ने उन्हें बताया कि मिलिट्री ड्रिल चल रही है। लेकिन जब धमाके होने लगे तब वे बाहर के तरफ भागे। बहुत से बच्चे एसेंबली में होने की वजह से आतंकियों के चुंगल से बच गए।  अगले पन्ने पर शिक्षकों को भी नहीं बख्शा... 
 
 

स्कूल बस ड्राइवर जमशेद खान ने बताया कि हम लोग बाहर खड़े हुए थे। अचानक फायरिंग शुरू हो गई। छात्रों और टीचर्स में चीख-पुकार मची हुई थी। हर जगह उथल-पुथल थी।
 
पाकिस्तानी पत्रकार हनीफ खालिब ने बताया कि स्कूल के बाहर बच्‍चों के माता-पिता चीख-पुकार कर रहे हैं। कुल मिलाकर घटनास्थल पर मातम और खौफ का माहौल है।