मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cyclone Koppu in Manila
Written By
Last Modified: रविवार, 18 अक्टूबर 2015 (09:21 IST)

फिलीपींस पहुंचा 'कोप्पू', 10 हजार लोग प्रभावित

फिलीपींस पहुंचा 'कोप्पू', 10 हजार लोग प्रभावित - Cyclone Koppu in Manila
मनीला। फिलीपींस के पूर्वोत्तर क्षेत्र में चक्रवाती तूफान ‘कोप्पू’ के आज पहुंचने के बाद कई घर क्षतिग्रस्त हो गए और करीब 10 हजार लोग इससे प्रभावित हुए हैं।     
आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि कोप्पू ने फिलीपींस में अपना कहर बरपाना शुरु कर दिया जिससे पहले ही 10 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। औरोरा प्रांत के कैसिगुरन कस्बे के पास यह चक्रवाती तूफान पहुंचा जिसके बाद 175 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलनी शुरू हो गईं। 
      
श्रेणी-चार के इस तूफान के कारण भारी बारिश होनी शुरू हो गई और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। सड़कों और पुलों को भारी नुकसान हुआ है तथा बिजली और संचार सेवा बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। राष्ट्रपति बेनिनो आक्विनो ने अपने टीवी संदेश में लोगों से अपील की कि वे घबराए नहीं और इससे निपटने की तैयारी करें। 
     
नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल के कार्यकारी अधिकारी एलेक्जेंडर पामा ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने कहा, 'हमें जानकारी मिली है कि कई घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, बिजली की लाइनें टूट गईं और कई पेड़ गिर गए। प्रमुख सड़कें प्रभावित हैं और दस हजार लोगों को पूर्वोत्तर लुजोन प्रांत से विस्थापित हुए हैं।'
       
प्रशासन ने 30 उड़ानों को रद्द कर दिया है जबकि तटरक्षक बल ने दक्षिण चीन सागर में लापता नौका के तलाशी अभियान को रोक दिया गया है। (वार्ता)