गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Crowley not joining Trump team
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 17 जनवरी 2017 (10:42 IST)

ट्रंप को झटका, सुरक्षा सलाहकार पद पर नामित क्राउले ने वापस लिया नाम

ट्रंप को झटका, सुरक्षा सलाहकार पद पर नामित क्राउले ने वापस लिया नाम - Crowley not joining Trump team
वाशिंगटन। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में शीर्ष संवाद पद के लिए नामित की गई रूढ़िवादी लेखिका एवं अध्यापिका मोनिका क्राउले ने खुद पर लगे साहित्यिक चोरी के आरोपों के बीच पद को स्वीकार न करने का निर्णय लिया है।
 
'फॉक्स न्यूज' की पूर्व कमेंटेटर क्राउले ने वॉशिंगटन टाइम्स से कहा, 'काफी विचार करने के बाद, मैंने न्यूयॉर्क में रहकर अन्य अवसरों को भुनाने का निर्णय लिया है और मैं आगामी प्रशासन में पद ग्रहण नहीं करने वाली हूं।'
 
क्राउले को 'एनसीएस' के सामरिक संचार में बतौर वरिष्ठ निदेशक सेवा देने के लिए नामित किया गया था । उन्होंने यहां खुद पर लगे कथित साहित्यिक चोरी के आरोपों पर बात करने से इंकार कर दिया।
 
ट्रंप के भावी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन ने क्राउले के नाम वापस लेने की पुष्टि करते हुए कहा, 'हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।'
 
अंतरराष्ट्रीय संबंधों में डॉक्टरेट की डिग्री ले चुकीं क्राउले को 15 दिसंबर को एनएससी के पद के लिए नामित किया गया था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
महंगी पड़ी रेलवे ट्रैक पर सेल्फी, ट्रेन ने ली दो की जान