शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. company makes diamond to dead bodies
Written By

मरे हुए लोगों को हीरा बनाती है यह कंपनी...

मरे हुए लोगों को हीरा बनाती है यह कंपनी... - company makes diamond to dead bodies
न्यूयॉर्क। कहते हैं कि एक बार दिवंगत हो जाने के बाद लोगों की यादें ही शेष रह जाती हैं और ये यादें भी तस्वीरें, वीडियो फिल्मों या अन्य तरीकों से सुरक्षित रखी जाती हैं। लेकिन कुछ सम्पन्न लोग ऐसे भी होते हैं जोकि अपने प्रिय दिवंगत, पति, पत्नी या बेटे को हमेशा ही अपने पास रखना चाहते हैं और इन्हें अपने से कभी अलग नहीं करते हैं। 
 
लेकिन, स्विट्‍जरलैंड की एक कंपनी आपके इस काम में मदद करती है और यह मृत लोगों की हड्‍डियों को हीरे में बदलने का काम कर देती है। इस तरह से अब आप अपने करीबियों के मरने के बाद भी उन्हें अपने पास सहेजकर रख सकते हैं क्योंकि एक कंपनी मृत लोगों को हीरा बना देती है। स्विजटरलैंड की एक कंपनी मरने के बाद भी अपनों को पास रखने में आपकी मदद करती है। 
 
यह कंपनी मृत इंसान को हीरा बना देती है। ऐसा ही कुछ हाल में न्यू यार्क के एक शख्स ने अपने बेटे की मौत के बाद किया। इटली के एक 55 वर्षीय शख्स ने अपने मृत बेटे को अंगूठी का हीरा बनाकर उंगली में पहन रखा है। विदित हो कि इस शख्स के बेटे की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी जिसके बाद उसकी हड्डियों को अपेक्षित ताप और दाब से हीरे में बदल दिया गया। 
 
उल्लेखनीय है कि यह अपनी तरह का पहला मामला नहीं है। इससे पहले एक महिला ने अपने पति को पेंडेंट बनाकर गले में पहन रखा है। अस्थियों से हीरा बनवाना काफी लंबी और खर्चीली प्रकिया है जिसमें अस्थियों को चैंबर में रखा जाता है और उसके बाद एक ज्वालामुखी जितना ताप और दाब बनाया जाता है जिससे कृत्रिम हीरा बन जाता है। कंपनी हीरा बनाने का खर्च उसके आकार के आधार पर तय करती है।
ये भी पढ़ें
ममता! बेटी की खातिर ससुराल छोड़ा