शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CIA says, Russia helps Trump in election
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (10:11 IST)

खुलासा! चुनाव में रूस ने इस तरह की थी ट्रंप की मदद...

खुलासा! चुनाव में रूस ने इस तरह की थी ट्रंप की मदद... - CIA says, Russia helps Trump in election
वाशिंगटन। अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में रूस ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की मदद की थी।
 
खुफिया एजेंसी के अधिकारियों ने इसका खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उस व्यक्ति की पहचान की है जिनका रूस की सरकार के साथ संबंध था। उसने डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन और उसके प्रचार कमेटी के चेयरमैन समेत अन्य के हजारों ईमेल को हैक किया गया था है, जिसे विकीलिक्स से साझा किया था।
 
अधिकारियों ने कहा कि इस मामले में शामिल व्यक्ति खुफिया विभाग ही से जुड़ा है तथा हिलेरी को चुनाव में नुकसान पहुंचाने के लिए ट्रंप की मदद की थी।
 
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि खुफिया आकलन में इस बात का पता चला है कि रूस हिलेरी के खिलाफ ट्रंप की मदद कर रहा था। हालांकि इस मामले में ट्रंप की टीम ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
 
वहीं ट्रंप भी खुफिया विभाग के उन आरोपों का लगातार खंडन किया है कि रूस ने अमेरिका के गुप्त डाटा को हैक किया है। उन्होंने इस सप्ताह एक पत्रिका से कहा कि मैं इस पर विश्वास नहीं करता हूं कि रूस ने अमेरिकी चुनाव में कोई दखल दी है। हैक रूस भी कर सकता है और चीन भी कर सकता है। ऐसा भी हो सकता है कि कोई अपने देश में ही इस काम को कर रहा हो। (वार्ता)