शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Christmas terror threat
Written By
Last Updated :वाशिंगटन , शनिवार, 24 दिसंबर 2016 (12:31 IST)

एफबीआई की चेतावनी, आईएस कर सकता है अमेरिका में हमला

एफबीआई की चेतावनी, आईएस कर सकता है अमेरिका में हमला - Christmas terror threat
वाशिंगटन। एफबीआई ने देश की स्थानीय कानून एजेंसियों को चेतावनी दी है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक चर्च और छुट्टी मनाने के स्थानों पर लगातार हमले करने की अपील कर रहे हैं।
 
शुक्रवार को आतंकियों की एक सोशल मीडिया साइट पर अमेरिका के चर्चों के सूची डाले जाने के बाद यह चेतावनी जारी की गई।
 
बर्लिन के क्रिसमस बाजार में हुए हमले के बाद यह सूची सोशल मीडिया पर डाली गई। बर्लिन में सोमवार को एक ट्रक भीड़ से जा टकराया था जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई थी और 56 अन्य घायल हो गए थे। बाद में इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने ली थी।
 
एफबीआई के प्रवक्ता एंड्रयू एम्स ने कहा कि कानून प्रवर्तन साझेदार और एफबीआई निरंतर वार्ता के तहत संभावित खतरों को लेकर नियमित रूप से जानकारियां साझा करते हैं ताकि कानून प्रवर्तन उन समुदायों की रक्षा करने में सक्षम हो सके जिसकी वे सेवा करते हैं।
 
उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी अपने आस-पड़ोस को लेकर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर रिपोर्ट करने को कहा गया है। (भाषा)