गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CHINESE DETERGENT AD SPARKS RACISM STORM
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 मई 2016 (15:54 IST)

#WebViral चीन का नस्लवादी विज्ञापन वाइरल हुआ

#WebViral चीन का नस्लवादी विज्ञापन वाइरल हुआ - CHINESE DETERGENT AD SPARKS RACISM STORM
गोरे होने का दावा करने वाली बहुत सी क्रीम तो भारत में भी मिलती हैं, लेकिन एक विज्ञापन के मुताबिक चीन की एक कंपनी ऐसा डिटर्जेंट बनाया है, जिससे व्यक्ति की काली त्वचा गोरे रंग में बदल जाती है। हालांकि कियाओबी ब्रांड का यह विज्ञापन विवादों में आ गया है। अमेरिका समेत अन्य देशों में इसे नस्लवादी बताया जा रहा है। 
 
इस विज्ञापन में चीनी औरत एक काले आदमी को डिटर्जेंट खिलाकर वॉशिंग मशीन में डाल देती है, जिसमें धुलने के बाद वो गोरा होकर निकलता है। विज्ञापन की शुरुआत में यह काला आदमी चीनी युवती को देखकर सीटी बजाता है और आंखों से इशारे करता है।
 
युवती इसके बाद उसे वॉशिंग मशीन में डाल देती है। काला आदमी मशीन से गोरा चीनी युवक बनकर निकलता। महिला यह देखकर खुश होती है और मुस्कुराकर उसका स्वागत करती है। 
 
यह विज्ञापन एक माह पुराना है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभी वाइरल हुआ है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी खूब आलोचना हो रही है। 
ये भी पढ़ें
देश के उजले भविष्य के लिए 'दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना'