शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, US
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 19 अक्टूबर 2014 (18:22 IST)

चीन और अमेरिका इबोला महामारी से साथ मिलकर लड़ेंगे

चीन और अमेरिका इबोला महामारी से साथ मिलकर लड़ेंगे - China, US
बीजिंग। चीन और अमेरिका अफ्रीका में इबोला महामारी को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर आपस में सहयोग करने को सहमत हो गए हैं

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन गांग ने कहा कि बोस्टन में चीन के स्टेट काउंसलर यांग चिएची और अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन कैरी के बीच हुई मुलाकात में दोनों देश इबोला से लड़ने के लिए आपस में सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

यांग ने जोर देते हुए कहा था कि इबोला जन स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा बन गया है और इस पर विश्व बिरादरी द्वारा साझा प्रयास किए जाने की जरूरत है। पश्चिमी अफ्रीका में इबोला का जाल लगातार फैलता जा रहा है।

यांग ने कहा कि अमेरिका और चीन के इबोला से लड़ने के उनके अपने फायदे हैं। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के मुताबिक इबोला से प्रभावित अफ्रीकी देशों को सहायता देने के लिए चीन अमेरिका के साथ सहयोग और समन्वय को मजबूत करने के प्रति दृढ़निश्चयी है और साथ ही इस पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी चाहता है।

यांग इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। वे अगले महीने होने वाली अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की बीजिंग यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में यहां आए हैं।

चीन ने इबोला से लड़ने के लिए पश्चिमी अफ्रीकी देशों को 5 करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर की सहायता देने के साथ ही चिकित्सकों का एक दल भी भेजा है। चीन ने अफ्रीका में आम बीमारियों की पहचान और उनके इलाज से संबंधित एक किताब भी प्रकाशित की है। (भाषा)