बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, South China Sea, Chinese government
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 दिसंबर 2016 (17:13 IST)

चीन का दावा, दक्षिण सागर में षड्यंत्र विफल

चीन का दावा, दक्षिण सागर में षड्यंत्र विफल - China, South China Sea, Chinese government
बीजिंग। चीन ने शनिवार को दावा किया कि उसने फिलीपींस के नए राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते के नेतृत्व में इस देश के साथ अपने संबंधों में सुधार लाकर दक्षिण चीन सागर में अशांति पैदा करने के षड्यंत्र को विफल कर दिया है। चीन के विदेश मंत्री वांग ई ने यह दावा किया।
 
जुलाई में हेग के अंतरराष्ट्रीय पंचाट ने दक्षिण चीन सागर के क्षेत्र पर दावे के मामले में फिलीपींस के पक्ष में निर्णय किया था और इस क्षेत्र पर चीन की संप्रभुता के दावे को अस्वीकार कर दिया था। इस फैसले के बाद चीन काफी नाराज हुआ था, लेकिन फिलीपींस के नए राष्ट्रपति दुर्तेते ने चीन की यात्रा कर चीन के साथ अपने संबंधों में सुधार लाने का प्रयास किया था। 
 
वांग ने शनिवार को एक अकादमिक मंच से अपने भाषण में कहा कि दर्तेते की चीन यात्रा के बाद फिलीपींस के साथ उनके देश के संबंधों में महत्वपूर्ण परिवर्तन आ गया है और दक्षिण चीन सागर में अशांति पैदा करने का षड्यंत्र विफल हो गया है। उन्होंने अशांति के षड्यंत्र के संबंध में किसी देश का नाम नहीं लिया, किंतु चीन इस मामले में अब तक अमेरिका, जापान तथा ऑस्ट्रेलिया को दोषी बताता रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
विमान में हंगामा, उड़ान दो घंटे लेट हुई...