गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, rich
Written By
Last Modified: बीजिंग , गुरुवार, 28 मई 2015 (00:53 IST)

चीन में बड़े धनवानों की संख्या 10 लाख के पार

चीन में बड़े धनवानों की संख्या 10 लाख के पार - China, rich
बीजिंग। चीन में बड़े धनवानों (सुपर रिच) का आंकड़ा पिछले साल पहली बार 10 लाख के आंकड़े को पार कर गया। एक अध्ययन में यह तथ्य सामने आया है।
 
चीन की निजी संपदा रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल के अंत तक सुपर रिच की संख्या 10.4 लाख थी। यह 2010 की तुलना में दोगुना से अधिक है। इस सूची में ऐसे लोगों को शामिल किया गया है, जिनकी निवेश योग्य परिसंपत्तियां एक करोड़ युआन (16 लाख डॉलर) से अधिक हैं।
 
सरकारी दैनिक शांगहाए डेली के अनुसार यह सालाना अध्ययन परामर्शक कंपनी बेन एंड कंपनी तथा चाइना मर्चेंट बैंक ने तैयार किया है। 
 
इसमें कहा गया है कि 2012 से 2014 के दौरान चीन की निवेश योग्य परिसंपत्तियां सालाना आधार पर 16 प्रतिशत बढ़कर 1,12,000 अरब युआन पर पहुंच गईं। इस साल यह आंकड़ा 1,29,000 अरब युआन पर जाने की उम्मीद है। (भाषा)