बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, rain, death, heavy rain, rain in China
Written By
Last Modified: बीजिंग , रविवार, 24 जुलाई 2016 (19:52 IST)

चीन में बारिश का कहर, 250 की मौत की आशंका

चीन में बारिश का कहर, 250 की मौत की आशंका - China, rain, death, heavy rain, rain in China
बीजिंग। चीन में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई या वे लापता हैं, वहीं मध्य हुबेई प्रांत में अब भी लगभग ढाई लाख लोग बाढ़ के पानी में फंसे हुए हैं।
पिछले कुछ दिनों में हुबेई प्रांत में 114 लोग मारे गए और 111 लापता हो गए। वहीं अन्यांग शहर में 18 अन्य मारे गए और नौ दूसरे लापता हो गए। मूसलाधार बारिश के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 132 और लापता लोगों की संख्या बढ़कर 120 हो गई।
 
पिछले हफ्ते हेनान में बारिश से बाढ़ आ गई और यातायात, बिजली एवं दूरसंचार सेवा ठप हो गई। अन्यांग सबसे बुरी तरह प्रभावित हुआ जहां 1,92,700 लोगों को बाहर ले जाया गया और 54,600 हेक्टेयर की फसल क्षतिग्रस्त हो गई। 35,000 से अधिक घर ढह गए। स्थानीय प्रशासन ने आपदा राहत के लिए 5.4 करोड़ डॉलर की धनराशि आवंटित की है। 3,00,000 से अधिक लोग बचाव कार्यों में लगे हुए हैं।
 
हुबेई प्रांत के तियानमन शहर की सरकार के अनुसार 18 से 20 जुलाई के बीच लगातार हुई भारी बारिश से 6.8 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए और दस टाउनशिप जलमग्न हो गए। सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार, बचाव कार्य के लिए 500 से ज्यादा सैनिक, 1,000 लोग और 62 स्पीडबोट भेजी गई हैं, जबकि नदी के किनारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 10,000 से अधिक लोगों को भेजा गया है।
 
स्थानीय प्रशासन ने करीब 3.10 लाख लोगों को बाहर निकाला है। बाढ़ और बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ जिसकी वजह से 52,900 घर ढह गए जबकि 155,000 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।
 
इस प्राकृतिक आपदा में 7,00,000 हेक्टेयर से ज्यादा की फसल तबाह हो गई, जिससे अर्थव्यस्था को सीधे 2.4 अरब अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है। बाढ़ से शिन्गताई शहर का दाशिआन गांव सर्वाधिक प्रभावित हुआ है जो बुधवार को बाढ़ आने बाद जलमग्न हो गया था। इसके बाद गांव लगभग खाली हो चुका है। यहां कम से कम आठ ग्रामीणों की मौत हुई है और एक लापता है।
 
गांव में रहने वाले झांग एरकिआंग ने बताया, मैंने देर रात करीब ढाई बजे लोगों को ‘बाढ़’ चिल्लाते हुए सुना। मैंने अपनी पत्नी और बच्चों को उठाया और फौरन बाहर की ओर भागा। जल्दी पानी का स्तर मेरी कमर के ऊपर आ गया था। झांग ने कहा, मेरी पत्नी और मैं दहशत में आ गए और हम पेड़ पर चढ़ गए और सुबह जबतक बचावकर्ता नहीं आए तबतक हम कई घंटे पेड़ पर ही रहे। 
 
उसने कहा, मगर मेरी बेटी और बेटा बाढ़ के पानी में बह गए। उनके शव मिले हैं। हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार दक्षिणी बीजिंग से सिर्फ 400 किलोमीटर दूर शिंगताई में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने की खबर पिछले 24 घंटे के दौरान ही उभरना शुरू हुई जब हजारों लोग स्थानीय कथित विलंबित आपदा चेतावनी और गैर प्रभावी बचाव प्रयासों के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर निकले थे। (भाषा)