गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China not to side with Pak
Written By
Last Updated :बीजिंग , मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (09:16 IST)

पाकिस्तान को बड़ा झटका, कश्मीर पर चीन ने भी छोड़ा साथ

पाकिस्तान को बड़ा झटका, कश्मीर पर चीन ने भी छोड़ा साथ - China not to side with Pak
बीजिंग। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार चीन ने युद्ध की स्थिति‍  में पाकिस्तान की मीडिया में  उसका साथ देने और कश्मीर मुद्दे पर उसके दावे का समर्थन करने वाली खबरों का खंडन किया।
 
एक दोस्त और पड़ोसी के नाते चीन एक बार फिर भारत और पाकिस्तान से अपील करता है कि कश्मीर सहित विभिन्न विवादों के उचित समाधान के लिए वार्ता करे, जो विरासत में मिले हैं। उसने क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए संयुक्त रूप से काम करने के लिए भी कहा।
 
लाहौर में पाकिस्तान के महावाणिज्यदूत यू बोरेन की कथित टिप्पणी के बारे में पूछने पर कि क्या युद्ध होने या कश्मीर के मुद्दे पर चीन, इस्लामाबाद का समर्थन करेगा? तो चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि राजदूत की इस तरह की किसी टिप्पणी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
 
वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ से यू की मुलाकात के दौरान महावाणिज्य दूत की टिप्पणियों के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लाहौर में चीन के महावाणिज्य दूत यू को पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मीडिया को जारी प्रेस विज्ञप्ति के हवाले से लिखा कि किसी (विदेशी) युद्ध की स्थिति में हमारा देश पाकिस्तान को पूरा समर्थन करेगा। (भाषा)