गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China is India's 'main security challenge': UK think tank
Written By
Last Modified: लंदन , बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (08:45 IST)

भारत के लिए मुख्य चुनौती बना हुआ है चीन

भारत के लिए मुख्य चुनौती बना हुआ है चीन - China is India's 'main security challenge': UK think tank
लंदन। ब्रिटेन के एक थिंकटैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन भारत की मुख्य सुरक्षा चुनौती बना हुआ है क्योंकि बीजिंग सीमा विवाद को लेकर आक्रामकता दिखाता है।
 
'इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रेटजिक स्टडीज' की वार्षिक रिपोर्ट-2016 में कहा गया है कि पाकिस्तान और नेपाल के साथ भारत के संबंध पिछले साल खराब हुए लेकिन चीन सीमा विवाद पर अपनी आक्रामकता के कारण नई दिल्ली के लिए मुख्य चिंता बना हुआ है।
 
इसमें कहा गया है, 'नई दिल्ली में नीति निर्माताओं के लिए इसने घेराबंदी का डर पैदा किया है तथा बीजिंग को लेकर उनके रूख को कड़ा भी किया है, हालांकि चीन भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार बना हुआ है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजिंग के साथ मजबूत व्यापार एवं निवेश के संपर्क स्थापित करने की कोशिश की है।
 
इस वार्षिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में पाकिस्तान के साथ भारत के संबंध की समीक्षा की गई है। इसमें कहा गया है, 'भारत का बड़ा सुरक्षा खतरा पाकिस्तान से पैदा होने वाला आतंकवाद बना हुआ है जिस पर मोदी ने अपने पूर्ववर्ती प्रधानमंत्री की तुलना में ज्यादा कड़ा रूख अपनाया है।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
इसराइल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज का निधन