गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China deploys robot for security
Written By
Last Updated :बीजिंग , मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (09:12 IST)

चीन ने सुरक्षा के लिए लगाया रोबोट

चीन ने सुरक्षा के लिए लगाया रोबोट - China deploys robot for security
बीजिंग। चीन ने गुआंग्डोंग प्रांत में स्थित देश के व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक पर सुरक्षा स्थिति को बनाए रखने के काम पर पहली बार रोबोट को लगाया है।
सरकारी समाचार पत्र पीपुल्स डेली की खबर के मुताबिक सुरक्षा रोबोट एनबोट को शेन्जेन हवाईअड्डे पर सुरक्षा के कार्य में लगाया गया है, जहां वह 24 घंटे तक रवाना कक्ष से लेकर टर्मिनल तीन तक गश्त लगाएगा।
 
रोबोट में डिजिटल डिस्पले के साथ उच्च क्षमता का कैमरा लगा हुआ है। देश के सबसे व्यस्ततम हवाईअड्डों में से एक पर विश्लेषण के उद्देश्य से यात्रियों की तस्वीर लेने के लिए कैमरा लगाया गया है। इसका पहला काम चेहरे की पहचान करना है।
 
खबर में कहा गया है कि रोबोट यात्रियों के चेहरों की तस्वीर लेकर विश्लेषण के लिए उन्हें तत्काल अपने इंसानी सहकर्मियों को भेज देगा।
 
किसी वांछित व्यक्ति को पकड़ने के लिए यह अधिकतम 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भागने में भी सक्षम है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कॉलड्राप पर कंपनियों को नोटिस जारी करेगा ट्राई