शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China, Apple, Tim Cook, CEO,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 24 मई 2016 (00:22 IST)

'एप्पल' की भारत में बढ़ती दिलचस्पी देख चीन चिढ़ा

'एप्पल' की भारत में बढ़ती दिलचस्पी देख चीन चिढ़ा - China, Apple, Tim Cook, CEO,
बीजिंग। हाल ही में एप्पल सीईओ टिम कुक के भारत दौरे ने चीन की नींद उड़ा दी है। दरअसल कुक ने इस दौरे में भारत में बहुत दिलचस्पी दिखाई थी। अब चीन के मीडिया ने प्रमुख अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के सीईओ की भारत में विस्तार योजनाओं को लेकर चिंताएं जताते हुए कहा है कि इससे एप्पल का उत्पादन बाहर जा सकता है और देश में हजारों नौकरियां खतरे में पड़ सकती हैं।
ग्लोबल टाइम्स ने एक आलेख में कहा है कि ऐसा लगता है कि अब समय आ गया है कि चीन विचार करे कि क्या वह एपल इंक की उत्पाद (श्रृंखलाओं) की संभावित विदाई को तैयार है।  आलेख में कुक के भारत दौरे का ज्रिक करते हुए यह बात कही गई है। कुक ने अपनी भारत यात्रा के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘विनिर्माण की संभावनाओं’ पर चर्चा की थी।
 
आधिकारिक बयान में कहा गया था कि कि कुक ने भारत के लिए एप्पल इंक की भावी योजनाओं का खुलासा किया। उन्होंने भारत में विनिर्माण व खुदरा कारोबार की बात की। उन्होंने भारत में युवा प्रतिभाओं का ज्रिक किया और कहा कि इन युवाओं में उल्लेखनीय कौशल है जिसका दोहन एप्पल करना चाहेगी। 
 
आलेख में कहा गया है कि वेतन वृद्धि से चीन की श्रम संबंधी प्रतिस्पर्धा पर प्रतिकूल असर पड़ा है और अनेक विनिर्माण कंपनियां यहां से चली गई हैं।  अब लोगों को आशंका है कि अगला नंबर एप्पल का होगा। इसके अनुसार एप्पल के किसी फैसले का असर चीन में हजारों श्रमिकों की नौकरी पर हो सकता है। (भाषा)