मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. China, America
Written By
Last Updated :अंकारा , शनिवार, 5 सितम्बर 2015 (20:03 IST)

चीन में मंदी, अमेरिका ने दी यह सलाह

चीन में मंदी, अमेरिका ने दी यह सलाह - China, America
अंकारा। चीन की अर्थव्यवस्था में छा रही सुस्ती और उसका वैश्विक आर्थिक वृद्धि पर पड़ रहे असर के बीच अमेरिका के वित्तमंत्री जैकब ल्यू ने चीन के वित्तमंत्री से मुलाकात के दौरान उसकी मुद्रा को बाजार शक्तियों के अनुरूप घटने बढ़ने के लिए खुला छोड़ देने पर जोर दिया।
 
चीन के वित्तमंत्री लोउ जिवेई के साथ यहां जी-20 वित्तमंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक के अवसर पर हुई बैठक में ल्यू ने कहा कि वह विनिमय दर प्रशासन में हाल में किए गए बदलाव सहित चीन के समूचे आर्थिक घटनाक्रम पर करीब से नजर रखे हुए है।
 
ल्यू ने जापान के उप-प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री तारो एसो से भी अलग से मुलाकात की और व्यापक संयुक्त कारवाई योजना पर बातचीत की।
 
बैठक के बारे में अमेरिकी वित्त मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि ल्यू और चीन के वित्तमंत्री के बीच बैठक में चीनी अर्थव्यवस्था के परिदृश्य और हाल के घटनाक्रमों पर विचार विमर्श हुआ।
 
ल्यू ने इस बात पर जोर दिया कि चीन अपनी अर्थव्यवस्था को निर्यात और निवेश पर आधारित वृद्धि से धीरे धीरे घरेलू बाजार और खपत पर निर्भरता बढ़ाने की तरफ ले जा रहा है। यह स्थिति वैश्विक अर्थव्यवस्था के समक्ष आ रही चुनौतियों को देखते हुए बनी है।
 
उन्होंने कहा कि आर्थिक सुधारों की दिशा में लगातार प्रगति से एक मजबूत, अधिक स्थिर और संतुलित चीनी और वैश्विक अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा जो कि चीन और अमेरिका के हित में है।
 
ल्यू ने इस बात पर भी जोर दिया कि चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग की इस महीने के आखिर में होने वाली वॉशिंगटन यात्रा के दौरान उनके आर्थिक रिश्तों की बेहतरी के मुद्दों पर प्रगति का बेहतर अवसर है। (भाषा)