गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. china airforce in sea
Written By
Last Modified: शंघाई , शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (08:31 IST)

समुद्र में गरजे युद्धक विमान, क्या बोला चीन...

समुद्र में गरजे युद्धक विमान, क्या बोला चीन... - china airforce in sea
शंघाई। चीन के युद्धक विमान के हाल के दिनों में जापान और ताईवान की सीमा के समीप उड़ान भरने के रिपोर्ट के बीच चीनी वायुसेना ने कहा है कि चाहे जो भी हस्तक्षेप हो सेना लगातार समुद्र में अभ्यास करती रहेगी।

चीन की सरकारी टेलीविजन ने वायुसेना के प्रवक्ता शेन जिंके के हवाले से बताया वायु सेना की ओर से समुद्री प्रशिक्षण सामान्य, प्रणालीगत और व्यावहारिक है।
 
उन्होंने कहा, 'हमें अपने अभियान में विभिन्न प्रकार के हस्तक्षेप और व्यवधानों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन हम इससे निपट लेंगे जैसे हम पहले निपटते आए हैं। किसी के आरोपों से हमें कोई फर्क नहीं पड़ता और हमने जो उड़ाने भरी थी वह कानूनी और उचित थी।'
 
शेन ने कहा कि तीन साल पहले शुरू किए गए समुद्री अभ्यास के दौरान किसी भी देश या क्षेत्र को निशाना नहीं बनाया गया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पाक पीएम नवाज शरीफ के भाग्य का फैसला आज