शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Modified: बीजिंग , सोमवार, 6 जुलाई 2015 (20:35 IST)

चीन ने संभावित प्रमुख का नाम घोषित किया

चीन ने संभावित प्रमुख का नाम घोषित किया - China
बीजिंग। चीन ने आज अपने एक पूर्व वित्त मंत्री का नाम उसके द्वारा समर्थित एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) के अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया है। इसका उपाध्यक्ष पर भारत को मिल सकता है। माना जा रहा है कि एआईआईबी अमेरिका व यूरोप के दबदबे वाले बैंकिंग संस्थानों के लिए चुनौती होगा।
 
चीन ने पूर्व वित्त मंत्री जिन लिक्यून को 100 अरब डालर के एआईआईबी का संभावित उम्मीदार घोषित किया है। 65 वर्षीय जिन फिलहाल चीन प्रायोजित एआईआईबी की स्थापना के लिए अंतरिम सचिवालय के महासचिव हैं। 
 
समझा जाता है कि जिन की एआईआईबी के प्रमुख के तौर पर नियुक्ति लगभग तय है, क्योंकि शुरुआत में चीन के पास बैंक के 26.06 प्रतिशत वोटों में हिस्सेदारी होगी। ऐसे में अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए उसे वीटो अधिकार होगा। इसके लिए 75 प्रतिशत समर्थन की जरूरत है।
 
दूसरा सबसे शेयरधारक होने के नाते भारत को उपाध्यक्ष का पद मिल सकता है। चीन, भारत व रूस तीन सबसे बड़े शेयरधारक होंगे, जिनके पास क्रमश: 30.34 प्रतिशत, 8.52 प्रतिशत व 6.66 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। 
 
इन तीनों देशों की वोटिंग हिस्सेदारी क्रमश: 26.06 प्रतिशत, 7.5 प्रतिशत व 5.92 प्रतिशत होगी। एआईआईबी की अधिकृत पूंजी 100 अरब डॉलर है जबकि अभी इसकी अभिदत्त पूंजी करीब 50 अरब डॉलर है। (भाषा)