गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Updated :बीजिंग , रविवार, 21 दिसंबर 2014 (09:19 IST)

अमेरिका तक हमला कर सकती है चीन की यह मिसाइल...

अमेरिका तक हमला कर सकती है चीन की यह मिसाइल... - China
बीजिंग। चीन ने परमाणु क्षमता संपन्न इंटरकांटिनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल का सबसे व्यापक परीक्षण किया है, जो 12000 किलोमीटर की दूर के लक्ष्य को भेद सकती है। इसके मारक दायरे में अमेरिका भी आएगा।
 
‘वॉशिंगटन फ्री बियाकोन’ के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने बीते 13 दिसंबर को 11:36 PM 12/20/2014 मिसाइल ‘डीएफ-41’ का सफल परीक्षण किया।
 
हांगकांग स्थित समाचार पत्र ‘साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट’ ने खबर दी है कि इस मिसाइल की मारक क्षमता 12000 किलोमीटर है और यह अपने साथ 10 हथियार ले जा सकती है।
 
इस परीक्षण के बारे में चीन की सेना की ओर से किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। (भाषा)