शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. China
Written By
Last Updated :बीजिंग , सोमवार, 15 सितम्बर 2014 (18:46 IST)

चीन बसा रहा शिनजियांग में बहुजातीय शहर

चीन बसा रहा शिनजियांग में बहुजातीय शहर - China
बीजिंग। शिनजियांग में मुस्लिम उइगुर और हान समुदायों के बीच वैवाहिक संबंधों को प्रोत्साहन देने के प्रयासों के बाद चीन इस अशांत प्रांत के ग्रामीण निर्जन इलाके में बहुजातीय समुदायों के निवासियों के लिए प्रायोगिक तौर पर एक बस्ती तैयार कर रहा है ताकि उग्रवाद पर अंकुश लगाया जा सके और सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया जा सके।
 
शिनजियांग एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज के एक प्राध्यापक ली शियाओशिया ने सरकारी अखबार 'ग्लोबल टाइम्स' को बताया कि शिनजियांग के होतान शहर में सर्वाधिक 95 फीसदी आबादी उइगुर लोगों की है इसीलिए बस्ती बसाने की परियोजना पर ध्यान दिया जा रहा है।
 
करीब 1 करोड़ 10 लाख उइगुरों की आबादी वाला शिनजियांग प्रांत पिछले कुछ वर्षों से हिंसक हमलों का शिकार होता रहा है। यह हिंसा अन्य प्रांतों से आए हान समुदाय के लोगों की यहां बढ़ती बस्तियों को लेकर उपजी अशांति के चलते हुई।
 
अल कायदा समर्थित संगठन ‘ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट’ शिनजियांग को अलग करने के लिए लड़ रहा है। प्रांत में यह संगठन सक्रिय हो गया है और उसने प्रांत के अंदर तथा बाहर बड़े आतंकवादी हमले भी किए हैं। शिनजियांग प्रांत की सीमा पाक अधिकृत कश्मीर, अफगानिस्तान और कुछ मध्य एशियाई देशों से लगती है।
 
सरकारी अखबार ‘शिनजियांग डेली’ की रविवार की खबर में कहा गया है कि होतान शहर के निर्जन बाहरी इलाके में 446 हैक्टेयर क्षेत्र में बस्ती का निर्माण जारी है और इस साल के अंत तक यह कार्य पूरा हो जाएगा।
 
विभिन्न जातीय समूहों के बीच आर्थिक और सामाजिक जुड़ाव में मदद के उद्देश्य से तैयार की जा रही इस बस्ती में 600 आवासीय अपार्टमेंट और 600 हरित आवास होंगे। भूजल की बहुतायत वाले इलाके में तैयार की जा रही इस बस्ती में प्रत्येक परिवार के पास एक हरित मकान, एक खुला परिसर तथा 0.33 हैक्टेयर भू-भाग में एक बगीचा होगा, जो उनकी आजीविका चलाने में मददगार होगा।
 
यहां रहने के लिए आसपास के गांवों और शहरों से अल्पसंख्यक जातीय समूहों के 6,000 से अधिक किसान परिवारों ने और करीब 700 हान किसानों ने आवेदन किए हैं। मकान देने के लिए चयन प्रक्रिया अपनाई जाएगी। चयन के मानदंडों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जातीय हिंसा से निपटने के लिए चीन की यह दूसरी पायलट परियोजना है।
 
इस माह के शुरू में शिनजियांग के कुइमो काउंटी की सरकार ने मिले-जुले विवाह को बढ़ावा देने के लिए कई तरह के सामाजिक लाभ की घोषणा की थी। इसके तहत दंपति को 5 साल तक 10,000 युआन (1,627 डॉलर) दिए जाएंगे। उन्हें आवास, शिक्षा, रोजगार के अवसर और कल्याण संबंधी लाभ देने की भी पेशकश की गई है। (भाषा)