बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chile rocked by earthquake
Written By
Last Updated :सेंटियागो , बुधवार, 10 फ़रवरी 2016 (09:44 IST)

भूकंप से थर्राया चिली, इमारतें हिलीं

भूकंप से थर्राया चिली, इमारतें हिलीं - Chile rocked by earthquake
सेंटियागो। चिली के मध्य क्षेत्र में 6.3 तीव्रता के भूकंप से सेंटियागो की इमारतें हिल गईं। बहरहाल, भूकंप के कारण जान माल के किसी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और अधिकारियों ने देश के लंबे समुद्र तट पर सुनामी आने की आशंका से इनकार किया है।
 
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार कल रात आए भूकंप का केंद्र ओवाले से 25 मील ( 40  किलोमीटर)  पश्चिम में था। भूकंप स्थानीय समयानुसार रात नौ बजकर 33 मिनट पर आया और इससे सेंटियागो में इमारतें हिल गईं।
 
चिली के आपात सेवा कार्यालय ने बताया कि जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है। चिली में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। यहां वर्ष 2010 में 8.8 तीव्रता के भूकंप के कारण आई सुनामी से 500 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 2,20,000 मकान तबाह हो गए थे। (भाषा)