गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. CERN lab, urpian Organization for Nuclear Reachers,
Written By
Last Updated : सोमवार, 29 अगस्त 2016 (16:55 IST)

सर्न की लैब में नरबलि, क्या है सच (वीडियो)

सर्न की लैब में नरबलि, क्या है सच (वीडियो) - CERN lab, urpian Organization for Nuclear Reachers,
यूरोपियन ऑर्गेनाइजेशन फॉर न्यूक्लियर रिसर्च 'सर्न'  के हेडक्वार्टर में शूट हुए एक भयावह वीडियो ने दुनियाभर में सनसनी मचा रखी है। इस वीडियो में नटराज की मूर्ति के सामने कुछ लोग एक महिला की बलि देते दिखाई दे रहे हैं। 
हालांकि इस वीडियो की सत्यता पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। यह वीडियो एक मोबाइल से रिकॉर्ड किया गया है। 
वीडियो में 'नरबलि' भगवान शिव की प्रतिमा, परमाणु संस्थान, गॉड पार्टिकल जैसी चीजें दिखाई गई हैं। सर्न वही लैबोरेटरी है, जहां गॉड पार्टिकल्स यानी लार्ज हैड्रॉन कोलाइडर की खोज पर रिसर्च चल रही है।
 
इस वीडियो में ब्लैक ड्रेस में कुछ लोग नटराज की मूर्ति के सामने इकट्ठा दिख रहे हैं। मूर्ति के सामने वे एक लड़की को जमीन पर लिटाते हैं और फिर उनमें से एक शख्स उस पर वार करता है। 'मर्डर एट सर्न' नाम से ये वीडियो 11 अगस्त को यूट्यूब चैनल स्ट्रेंजर दैन फिक्शन पर अपलोड किया गया था। 

हालांकि नटराज की जिस प्रतिमा के समक्ष बलि देने की बात कही जा रही है, वह किसी के भी गले नहीं उतर सकती, क्योंकि नटराज तो कला के देवता है। यहां तक कि शिव के समक्ष तो बलि देने का मामला कभी सुना भी नहीं गया। 
 
जांच शुरू : वीडियो वायरल होने के बाद सर्न ने इस मामले की आतंरिक जांच शुरू शुरू कर दी है। इस वीडियो को नकली बताया जा रहा है। सर्न के प्रवक्ता के मुताबिक यह वीडियो उनकी अनुमति के बिना शूट किया गया है। अब तक वी़डियो में दिख रहे लोगों की पहचान नहीं हो सकी है। 

अगले पन्ने पर, देखें वीडियो...
(
(वीडियो सौजन्य : यूट्यूब)