महिला के पैरों में चोट लगी थी, इसलिए उसे ट्रीटमेंट के दौरान माइनोसाइक्लाइन प्रिस्क्राइब टेबलेट दी गई थी। कुछ दिनों के बाद महिला की जीभ काली हो गई और उस पर बाल भी उग आए। रिपोर्ट के अनुसार एलर्जी के कारण महिला की जीभ पर बाल उगे थे। इस बीमारी को ‘ब्लैक हेयरी टंग’ नाम से जाना जाता है।
हालांकि ये एक अस्थायी समस्या है। इससे कुछ नुकसान नहीं होता। यह समस्या मुंह की अच्छे से सफाई न करने पर हो जाती है। डॉक्टर्स ने महिला को मुंह साफ रखने और ब्रश करने की सलाह दी। इसके बाद एक महीने के भीतर महिला की जीभ ठीक हो गई।