बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bus service
Written By
Last Updated :काठमांडू , मंगलवार, 3 मार्च 2015 (23:24 IST)

वाराणसी-काठमांडू के बीच शुरू होगी सीधी बस सेवा

वाराणसी-काठमांडू के बीच शुरू होगी सीधी बस सेवा - Bus service
काठमांडू। भारत और नेपाल गुरुवार से वाराणसी और काठमांडू के बीच सीधी बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं जिससे पशुपतिनाथ और काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए प्रसिद्ध दोनों शहर आपस में सड़क मार्ग से जुड़ जाएंगे।
 
यह नेपाल और भारत के बीच दूसरी सीधी बस सेवा होगी। इससे पहले पिछले साल काठमांडू-दिल्ली बस सेवा शुरू की गई थी।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला ने पिछले साल नवंबर में 18वें दक्षेस शिखर सम्मेलन से इतर काठमांडू-दिल्ली सीधी बस सेवा को हरी झंडी दिखाई थी।
 
भौतिक योजना और अवसंरचना मंत्रालय के उप सचिव ने कहा कि काठमांडू से वाराणसी के बीच नई बस सेवा से दोनों ओर धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा क्योंकि दोनों शहरों के लोग आसानी से एक दूसरे के यहां के शहरों की यात्रा कर सकते हैं।
 
वाराणसी-काठमांडू बस सेवा को नेपाल के परिवहन मंत्री बिमलेंद्र निधि, भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के संयुक्त सचिव संजय बंदोपाध्याय तथा नेपाल में भारत के राजदूत रंजीत रे यहां दशरथ स्टेडियम से गुरुवार की सुबह संयुक्त तौर पर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
 
अधिकारियों के अनुसार इस बस सेवा के तहत दोनों ओर से दो आधुनिक 35 सीटर वातानुकूलित बसें रोजाना चलेंगी। उन्होंने कहा कि पटना और काठमांडू के बीच तीसरी बस सेवा शुरू करने की भी योजना है। (भाषा)