शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bus falls in river
Written By
Last Modified: मुजफ्फराबाद , शनिवार, 24 सितम्बर 2016 (08:55 IST)

सड़क से फिसलकर बस नदी में गिरी, 23 की मौत

सड़क से फिसलकर बस नदी में गिरी, 23 की मौत - Bus falls in river
मुजफ्फराबाद। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में एक दूरस्थ इलाके में एक मिनीबस के पर्वतीय सड़क से फिसलकर नदी में गिर जाने से कम से कम 23 लोगों की मौत हो गई।
 
दुर्घटना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के 45 किलोमीटर उत्तर में नौसेहरी में कल देर उस समय हुई जब मिनीबस के चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। स्थानीय सरकार एवं बचाव अधिकारियों ने बताया कि वाहन सड़क से फिसलकर 100 मीटर नीचे नदी में गिर गया।
 
स्थानीय सरकार के अधिकारी अशफाक गिलानी ने कहा कि बस दुर्घटना में 23 से अधिक लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमें केवल तीन शव और तीन घायल लोग मिले हैं। वाहन में सवार 20 से अधिक लोग और बस का मलबा नदी में बह गया है।
 
गिलानी ने कहा, 'हमने उन्हें मृत माना है क्योंकि उनके जीवित बचने की कोई उम्मीद नहीं है।' बचावकर्ताओं ने कहा कि इस स्थान पर बचाव कार्य करना मुश्किल है और शेष यात्रियों की तलाश का काम आज बाद में फिर से शुरू किया जाएगा।
 
जानलेवा यातायात दुर्घटनाओं के मामले में पाकिस्तान का रिकॉर्ड विश्व में सबसे खराब देशों में है। इसके लिए खराब सड़कें, जर्जर वाहन एवं लापरवाही से गाड़ी चलाने जैसे कारक जिम्मेदार हैं। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बलूचिस्तान पर पाक से यूरोपीय संघ नाराज, कसेगा शिकंजा...