शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Burka
Written By
Last Modified: मेलबोर्न , सोमवार, 20 अक्टूबर 2014 (17:07 IST)

बुरकाधारी महिलाओं को अलग बिठाने की योजना वापस

बुरकाधारी महिलाओं को अलग बिठाने की योजना वापस - Burka
मेलबोर्न। प्रधानमंत्री टोनी एबोट के हस्तक्षेप के बाद ऑस्ट्रेलिया ने संसद भवन में बुरका पहनकर आने वाली महिलाओं को अलग शीशे से बने साउंडप्रूफ ‘एन्क्लोजर’ में बिठाने की अपनी विवादास्पद योजना त्याग दी है।
 
सदन के स्पीकर ब्रोनविन बिशप और सीनेट अध्यक्ष स्टीफन पेरी ने 2 अक्टूबर को यह फैसला लिया था। लिबरल सांसद बरनाडी ने भवन में बुरका पहनकर आई महिलाओं को अलग जगह पर बैठाने का अनुरोध किया था।
 
बरनाडी का कहना था कि बुरका जुल्म का प्रतीक है और यह गैरऑस्ट्रेलियाई है तथा सुरक्षा कारणों से वे इस पर प्रतिबंध लगवाना चाहते हैं।
 
इससे पहले संसद का कामकाज देखने वाले सरकारी विभाग ने घोषणा की थी कि प्रतिनिधि सभा अथवा सीनेट की खुली लोक दीर्घा में चेहरा ढंककर आने वालों को बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। (भाषा)