शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Brussels attack
Written By
Last Modified: ब्रुसेल्स , बुधवार, 23 मार्च 2016 (16:01 IST)

ब्रुसेल्स हमले के फिदायीन हमलावर हैं भाई-भाई

ब्रुसेल्स हमले के फिदायीन हमलावर हैं भाई-भाई - Brussels attack
ब्रुसेल्स। ब्रुसेल्स में खुद को उड़ाने वाले 2 फिदायीन हमलावरों के बारे में माना जा रहा है कि वे भाई-भाई थे जिनकी तलाश पेरिस हमले के मुख्य संदिग्ध सलेह अब्देलसलाम से संबंधों को लेकर की जा रही थी। आरटीबीएफ टेलीविजन ने बुधवार को पुलिस सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।
 
आरटीबीएफ ने दोनों का नाम खालिद और इब्राहीम अल बक्रोई बताया है और कहा कि खालिद ने पिछले हफ्ते फर्जी नाम से ब्रुसेल्स में किराए पर एक घर लिया था, जहां डाले गए छापे के बाद पुलिस को अब्देलसलाम की उंगुलियों के निशान मिले थे।
 
पुलिस ने यूरोप के सबसे वांछित व्यक्ति अब्देलसलाम को शुक्रवार को एक नाटकीय अभियान में गिरफ्तार किया जिसे आतंकवाद के खिलाफ बेल्जियम के अभियान की जीत करार दिया गया।
 
खालिद का संबंध दक्षिणी बेल्जियम के शहर चार्लेरोइ में लिए किराए के एक घर से भी है, जहां से ब्रुसेल्स स्थित इस्लामिक स्टेट के जिहादी 13 नवंबर को पेरिस में हुए हमले को अंजाम देने के लिए रवाना हुए थे। इस हमले में 130 लोग मारे गए थे।
 
पुलिस के एक सूत्र ने मंगलवार को बताया कि हवाई अड्डे पर विस्फोट से ठीक पहले सीसीटीवी में दिखे 3 व्यक्तियों में से बीच वाला व्यक्ति इब्राहीम अल बक्रोई हो सकता है।
 
बुधवार को आई एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया कि एक भाई जिनका उन्होंने नाम नहीं बताया, वह मंगलवार को मालबीक स्थित ब्रुसेल्स मेट्रो स्टेशन पर हुए अलग हमले में शामिल हो सकता है। (भाषा)