शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Breast milk
Written By

अब ब्रेस्टमिल्क से बनाइए बॉडी!

अब ब्रेस्टमिल्क से बनाइए बॉडी! - Breast milk
अमेरिका में इन दिनों बॉडीबिल्डर्स ऑन लाइन ब्रेस्टमिल्क खरीद रहे हैं। उनका मानना है कि यह मांसपेशी को बढ़ाने वाला सप्लीमेंट है जो कि लोगों को प्रति औंस 6 पौंड से भी अधिक कीमत का पड़ रहा है। जिम लवर्स को अपनी मांसपेशियों को विकसित करने के लिए तरह-तरह के उपाय करने होते हैं। वे प्रोटीन की गोलियों से लेकर स्टेरॉयड्स तक लेते हैं, लेकिन अब उनके आहार में ब्रेस्ट मिल्क भी शामिल हो गया है।
 
मानवीय ब्रेस्ट मिल्क पहला सप्लीमेंट नहीं है जिसे शरीर बनाने के एक सप्लीमेंट के तौर पर लिया जा रहा हो। इस संबंध में उल्लेखनीय बात यह है कि इस बात का कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है कि ब्रेस्ट मिल्क से शरीर बनाने में मदद मिलती है। पर इस मामले पर सीयूएनवाई लेमन कॉलेज, न्यूयॉर्क सिटी में फिजिकल साइंस के सहायक प्रोफेसर और पूर्व प्रतियोगी बॉडीबिल्डर ब्रेट स्कोनफेल्ड का कहना है कि यह सामान्य बात नहीं है लेकिन मुझे पता लगा है कि बहुत सारे लोग ऐसा कर चुके हैं। 
 
माउंट सिनाई रूजवेल्ट, न्यूयॉर्क के डॉ. जैक्स मॉरितिज ने एबीसी न्यूज से कहा कि ब्रेस्ट मिल्क में ऐसा कुछ विशेष नहीं है, जिसके कारण वयस्क लोगों में मांसपेशियों के वजन को बढ़ाने में मदद मिलती हो, लेकिन इसके बावजूद बॉडीबिल्डर्स को ऐसा करने से रोका नहीं जा सका है। यूएसडीए नेशनल न्यूट्रीशन डाटाबेस के अनुसार मानव ब्रेस्ट मिल्क की तुलना में गाय के दूध में ही अधिक प्रोटीन होता है। यह गाय के दूध की तुलना में अधिक महंगा भी होता है। इंटरनेट पर इसे प्रति औंस 9 डॉलर (6.50 पौंड) की दर से बेचा जा रहा है।  
 
इंटरनेट के जरिए बेचा जाना वाला मानव ब्रेस्ट मिल्क को बेचे जाने से पहले समुचित तरीके से रेफ्रीजरेटर में नहीं रखा जाता है जिसके इसके प्रदूषित होने की संभावना पैदा हो जाती है।