बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast on Turkish magazine
Written By
Last Modified: इस्ताम्बुल , गुरुवार, 26 मार्च 2015 (11:32 IST)

तुर्की में इस्लामी पत्रिका के कार्यालय पर धमाका

तुर्की में इस्लामी पत्रिका के कार्यालय पर धमाका - Blast on Turkish magazine
इस्ताम्बुल। तुर्की के इस्ताम्बुल में एक चरमपंथी इस्लामी समूह से जुड़ी एक पत्रिका के कार्यालय पर विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य जख्मी हो गए।

डोगन समाचार एजेंसी के मुताबिक कल के विस्फोट के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन पुलिस को संदेह है कि बम विस्फोट हुआ था। उसने यह संदेह गैस रिसाव की संभावना को खारिज किए जाने के बाद जाहिर किया है।

तुर्की की मीडिया के मुताबिक, साप्ताहिक अदिमलार के तीसरी मंजिल कार्यालय पर शाम में विस्फोट हुआ। इस पत्रिका का तुर्की के इस्लामी गुट ग्रेट ईस्टर्न इस्लामिक रेडर्स फ्रंट से संबंध है।

डोगन ने पीड़ितों में पत्रिका के एक लेखक उनसाल जोर का नाम बताया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन अभी उन्हें कोई खतरा नहीं है।

पुलिस ने इस्ताम्बुल के सिसली जिले के बगल में कागिथाने को चारों ओर से घेर लिया।

अमेरिका और यूरोपीय संघ ने आईबीडीए-सी को आतंकी संगठन घोषित कर रखा है। इस गुट ने पिछले कुछ दशकों में हमले की जिम्मेदारी ली है लेकिन पिछले कुछ साल से यह थोड़ी खामोशी से काम कर रहा था। (भाषा)