बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turky Blast 95 people killed
Written By
Last Updated :अंकारा , रविवार, 11 अक्टूबर 2015 (10:26 IST)

तुर्की बम विस्फोट में मृतकों की संख्या 95 हुई

तुर्की बम विस्फोट में मृतकों की संख्या 95 हुई - Turky Blast 95 people killed
अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा के मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर एक रैली में कल हुए दो आत्मघाती बम धमाकों में मृतकों की संख्या बढकर 95 हो गई है जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

तुर्की में हुए अब तक के सबसे बड़े घातक हमले में घटनास्थल की टीवी फुटेज में लोगों को अफ़रा-तफरी में भागते हुए और अधिकतरों को ज़मीन पर ख़ून में लथपथ पड़े देखा गया है। 
 
राष्ट्रपति तय्यीप इरदोगन ने एक बयान में एक जुटता और दृढ संकल्प का आह्वान करते हुए कहा 'अन्य आतंकवादी हमलों की तरह अंकारा रेलवे स्टेशन पर धमाकों में हमारी एकता, भाईचारे और भविष्य को निशाना बनाया गया।'
              
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा कि धमाके में मृतकों की संख्या बढकर 95 हो गई है और 246 अन्य घायल है जबकि अब तक 48 का इलाज किया गया है। 
रेलवे स्टेशन पर समाचार पत्र बेचने वाले 37 वर्षीय सेरदार नामक एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा 'मैंने पहला बड़ा धमाका सुना और खिड़कियों के टूटने कारण अपने आप को छुपाने की कोशिश की। इसके कुछ सेकंड बाद दूसरा धमाका हुआ। धमाके के बाद हाहाकार मच गया।' हमले की अभी तक किसी भी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। 
              
कुर्द समर्थक पार्टी एचडीपी भी इस रैली में हिस्सा ले रही थी। धमाकों के बाद एक बयान जारी कर पार्टी ने कहा कि उसे लगता है कि धमाकों में उसके कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है। 
 
एचडीपी की नेता सेलाहतीन देमीरतास ने इन धमाकों के लिए तुर्की के अधिकारियों को ज़िम्मेदार बताया है। उन्होंने तुर्की की सरकार को 'हत्यारा' बताते हुए कहा कि उनके हाथ खून से सने हैं। (वार्ता)