शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Nigeria
Written By
Last Updated :योला , शनिवार, 10 दिसंबर 2016 (08:46 IST)

नाईजीरिया में आत्मघाती बम धमाके, 45 की मौत

नाईजीरिया में आत्मघाती बम धमाके, 45 की मौत - Blast in Nigeria
योला। उत्तरी-पूर्वी नाईजीरिया के मादागली शहर में दो आत्मघाती बम धमाके में 45 लोगों की मौत हो गई और 33 अन्य घायल हो गए।
 
अदामावा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के साद बेल्लो ने कहा, 'हमारे ताजा रिकार्डों के अनुसार मदागली में हुए दोहरे विस्फोट में 45 लोग की मौत हो गई है ओर 33 लोग घायल हुए हैं।'
 
किसी ने भी हमले की तत्काल जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन जिस प्रकार से हमले किए गए, बोको हराम उसी प्रकार से हमलों को अंजाम देता है। बोको हराम ने संकटग्रस्त इलाके में अपनी सात वर्ष पुरानी आतंकवादी मुहिम में आत्मघाती हमले करने के लिए महिलाओं का नियमित इस्तेमाल किया है।
 
सेना के प्रवक्ता बी अकिन्तोये ने पहले कहा था, 'बाजार में दो महिला आत्मघाती हमलावरों के हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है।'
 
मदागली स्थानीय सरकार के अध्यक्ष यूसुफ मोहम्मद ने कहा, 'ग्राहकों के रूप में बाजार में आई दो हमलावरों ने बाजार के उस हिस्से में अपनी आत्मघाती बेल्टों में विस्फोट कर दिया जहां अनाज और इस्तेमाल किए गए कपड़े बेचे जा रहे थे।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भव्य समारोह में आज होगा नोबेल पुरस्कार वितरण