गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Bethlehem Christmas
Written By
Last Updated :बेथलेहम (फिलीस्तीनी क्षेत्र , रविवार, 24 दिसंबर 2017 (15:02 IST)

बेथलेहम में तनाव के बीच क्रिसमस की तैयारियां

बेथलेहम में तनाव के बीच क्रिसमस की तैयारियां - Bethlehem Christmas
बेथलेहम (फिलीस्तीनी क्षेत्र)। अमेरिका की ओर से येरुशलम को इसराइल की राजधानी के तौर पर मान्यता देने के बाद बेथलेहम शहर और क्षेत्र में व्याप्त तनाव के बीच शहर में रविवार को क्रिसमस की तैयारियां चल रही हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 6 दिसंबर को की गई इस विवादित घोषणा के बाद इसराइली कब्जे वाले पश्चिमी तट के शहर बेथलेहम समेत अन्य स्थानों पर प्रदर्शन और संघर्ष की घटनाएं हुई थीं।
 
बेथलेहम में इन दिनों आमतौर पर सैलानियों का जमावड़ा रहता है लेकिन फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों और इसराइली सेना के बीच संघर्ष की घटनाओं के कारण इस बार यहां बहुत कम लोग दिखाई दे रहे हैं। आर्कबिशप पियरबाटिस्टा पिजाबल्ला ने बताया कि ट्रंप की घोषणा और इसके बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर दर्जनों समूहों ने यहां की यात्रा करने की अपनी योजना को टाल दिया।
 
येरुशलम में कैथोलिक गिरजाघर के शीर्ष अधिकारी ने कहा कि वास्तव में इसने येरुशलम के आसपास तनाव पैदा किया और क्रिसमस से लोगों का ध्यान हटाया। दूसरी ओर इसराइल के पर्यटन मंत्रालय ने बताया कि क्रिसमस की तैयारियों पर कोई असर नहीं पड़ा है और वे पिछले साल की तुलना में इस साल ईसाई तीर्थयात्रियों की संख्या में 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जयराम ठाकुर : प्रोफाइल