बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Beijing, China, Ministry of Defence, Indian border,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (18:05 IST)

भारत ने बढ़ाई चीन की चिंता

भारत ने बढ़ाई चीन की चिंता - Beijing, China, Ministry of Defence, Indian border,
बीजिंग। चीन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि उसे आशा है कि भारत सीमा के विवादित क्षेत्र में विकसित क्रूज मिसाइलों को तैनात करने के बजाय क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बढ़ाने की ओर अधिक ध्यान देगा।
चीन के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता वू चन ने अपने मासिक संवाददाता सम्मेलन में मिसाइल की तैनाती की योजना के बारे में पूछने पर कहा कि पहले सीमा पर शांति तथा स्थिरता बनाए रखने पर सहमति हुई थी और हमारे लिए यह अधिक महत्वपूर्ण है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि मॉस्को की सीमा पर मिसाइलों की तैनाती की जगह सीमा क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता बनाए रखने से भारत को अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि भारत इस पर ध्यान देगा। 
 
प्रवक्ता ने कहा कि ग्रुप-7 शिखर सम्मेलन के अवसर पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगले महीने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भेंट होगी। मोदी चीन आने से पहले वियतनाम जाएंगे। मोदी सरकार ने वियतनाम समेत 5 देशों को ब्रह्मोस मिसाइल बेचने का फैसला किया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
संघ पर फिर बरसे राहुल गांधी