गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama, President, United States
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (13:07 IST)

बराक ओबामा की भारत यात्रा की तारीफ

बराक ओबामा की भारत यात्रा की तारीफ - Barack Obama, President, United States
वॉशिंगटन। अमेरिका के एक अग्रणी स्वास्थ्य व्यापार संगठन ने राष्ट्रपति बराक ओबामा के हालिया भारत दौरे की तारीफ की है। उसका कहना है कि इस दौरे से चिकित्सा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच सहयोग और द्विपक्षीय व्यापार में तेजी सहित आर्थिक सहयोग में इजाफा होगा।

एडवांस मेडिकल टेक्नोलॉजी एसोसिएशन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अध्यक्ष स्टीफन जे. उब्ल ने कहा कि इस हफ्ते राष्ट्रपति ओबामा और भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चिकित्सा क्षेत्र में रिश्तों को मजबूत करने और दोनों सरकारों के बीच इस क्षेत्र में सहयोग एवं वार्ता को बढ़ाने की प्रतिबद्धता दिखाई है। इसमें स्वास्थ्य और नियमन से जुड़े मुद्दे भी शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि हम उनके (ओबामा और मोदी) इस विचार से सहमत हैं कि विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचारी सहभागिता से हम चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्र की चुनौतियों से जूझ सकते हैं और ऐसे नवाचार समाधान विकसित कर सकते हैं, जो दोनों देशों के लोगों के लिए वाजिब कीमत पर सुलभ हों और जिससे विश्व समुदाय लाभान्वित हो। (भाषा)