शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama, National Day of Prayer, America
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , गुरुवार, 5 मई 2016 (19:28 IST)

बराक ओबामा ने की 'नेशनल डे ऑफ प्रेयर' की घोषणा

बराक ओबामा ने की 'नेशनल डे ऑफ प्रेयर' की घोषणा - Barack Obama, National Day of Prayer, America
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इस साल गुरुवार के दिन को 'नेशनल डे ऑफ प्रेयर' घोषित करते हुए कहा कि दुनियाभर में अपने धर्म या मान्यताओं के कारण डर के साए में जी रहे या हिंसा का शिकार हो रहे लोगों के साथ अमेरिका निरंतर खड़ा रहेगा।
ओबामा ने अपनी राष्ट्रपति उद्घोषणा में कहा कि दुनिया में गरीबी, हिंसा और युद्ध इन सभी का भय यथार्थ है। जिस भय को हम महसूस करते हैं उसके लिए हमारे विश्वास और प्रार्थनाएं कारगर हो सकती हैं, क्योंकि हम इन हकीकतों से मुकाबला करते हैं। ईश्वर की इबादत हमें हताशा, निर्बलता या नाउम्मीदी से बचाती है और यह निराशावाद के लिए एक बेहतर विकल्प है।
 
उन्होंने कहा कि इबादत के जरिए हमें अपनी गलतियों से सीखने का ज्ञान, हमेशा बेहतर करने की प्रेरणा और जो भी सही है उसके लिए खड़े होने का साहस मिलता है जबकि यह उतना लोकप्रिय भी नहीं है।
 
वर्ष 1952 में 'नेशनल डे ऑफ प्रेयर' की परिकल्पना की गई थी और अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस. ट्रूमैन ने इस पर हस्ताक्षर करके इसे कानूनी रूप दिया था। मई महीने के पहले गुरुवार को 'नेशनल डे ऑफ प्रेयर' के तौर पर घोषित किया जाता है।
 
ओबामा ने कहा कि अमेरिका उन सभी लोगों के साथ खड़ा है जिन्हें अपने धर्म या मान्यताओं के कारण डर के साए में जीना पड़ता है या हिंसा का सामना करना पड़ता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारतीय वेबसाइट स्टॉप एसिड अटैक्स ने जीता बॉब्स पुरस्कार