गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama, Donald Trump
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017 (18:00 IST)

निजी जेलों पर ओबामा के प्रतिबंध को ट्रंप ने पलटा

निजी जेलों पर ओबामा के प्रतिबंध को ट्रंप ने पलटा - Barack Obama, Donald Trump
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने संघीय कैदियों के लिए निजी जेलों के इस्तेमाल को फिर से बहाल कर दिया है और कहा है कि सुधार प्रणालियों की भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए व्यावसायिक जेल संचालकों की जरूरत है।
ट्रंप के नए अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस ने बराक ओबामा प्रशासन के बीते अगस्त में निजी कंपनियों को जेल प्रबंधन से हटाने के उनके कदम को आधिकारिक रूप से रद्द कर दिया। ओबामा के न्याय विभाग ने कहा था कि यह खरा साबित नहीं हुआ है, अधिक खतरनाक है तथा सरकार संचालित जेलों से सस्ता नहीं है।
 
सेशंस ने गुरुवार को पारित एक आदेश में कहा कि पिछले साल के इस कदम ने फेडरल ब्यूरो ऑफ प्रिजंस की लंबे समय से चली आ रही नीति को पलटा और संघीय सुधार प्रणाली की भविष्य की आवश्यकताओं को पूरा करने में ब्यूरो की क्षमता को क्षति पहुंचाया। नीति के तहत जेलों में निजी कंपनियों को शामिल करने का प्रावधान है।
 
ओबामा के इस कदम से अमेरिकी जेल प्रणाली का केवल एक छोटा हिस्सा प्रभावित हुआ था। निजी रूप से संचालित 13 जेलों में 22,000 कैदी थे या संघीय जेलों में कैदियों की कुल संख्या के करीब 11 प्रतिशत कैदी हैं। अधिकतर कैदी विदेशी नागरिक हैं जिनमें मुख्यत: मैक्सिकन नागरिकों को आव्रजन उल्लंघन के चलते जेल में रखा गया है।
 
ट्रंप सरकार ने अपराध और अवैध आव्रजन को रोकने का वादा किया था और सुझाव दिया था कि कम समय में जेल ब्यूरो के पास बेहतर धारण क्षमता हो सकती है। इन 13 जेलों को कोर सिविक (अब तक करेक्शंस कॉर्पोरेशन ऑफ अमेरिका के नाम से प्रचलित), जीईओ ग्रुप और मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग कॉर्पोरेशन नामक 3 कंपनियां चलाती हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अखिलेश का निजी पत्र स्वयंसेवक पहुंचा रहे हैं घर-घर...