गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Barack Obama
Written By
Last Modified: काबुल , गुरुवार, 8 अक्टूबर 2015 (22:43 IST)

अस्पताल पर हमला, ओबामा ने मांगी माफी

अस्पताल पर हमला, ओबामा ने मांगी माफी - Barack Obama
काबुल। मेडिकल चैरिटी संस्था ‘डॉक्टर्स विदाउट बॉडर्स’ ने कहा है कि वह पिछले दिनों अफगानिस्तान के एक अस्पताल पर अमेरिकी हवाई हमले की स्वतंत्र जांच की मांग पर जोर दे रही है।
इस संस्था की ओर से जांच की मांग उस वक्त की गई है, जब एक दिन पहले ही अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने तीन अक्‍टूबर की घटना को लेकर माफी मांगी थी। इस हमले में कुल 22 लोग मारे गए थे, जिनमें 12 चिकित्‍साकर्मी शामिल थे।
 
एमएसएफ के महानिदेशक क्रिस्टोफर स्टोक्स ने काबुल में संवाददाता सम्मेलन में जांच की मांग दोहराई। ओबामा ने इस संस्था से माफी की मांग करते हुए कहा था कि अमेरिका ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए बेहतर उपाय अपनाने को लेकर सैन्य तैयारियों की पड़ताल करेगा। (भाषा)