शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ban on knicker, British School
Written By
Last Modified: लंदन , रविवार, 24 जुलाई 2016 (20:24 IST)

निकर पर प्रतिबंध के खिलाफ छात्रों ने पहनी 'स्कर्ट'

निकर पर प्रतिबंध के खिलाफ छात्रों ने पहनी 'स्कर्ट' - Ban on knicker, British School
लंदन। अपने तरह के एक नायाब मामले में ब्रिटेन में एक यूनिफॉर्म नीति के विरोध में किशोर लड़कों का एक समूह स्कर्ट पहनकर स्कूल गया।
 
काफी गर्मी वाले दिन निकर पहनकर स्कूल आने के लिए उन्हें फटकार लगाई गई थी, जिसके विरोध में ईस्ट ससेक्स के ब्राइटन स्थित लांगहिल हाईस्कूल के चार छात्र स्कर्ट पहनकर स्कूल गए।
 
द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, 14 वर्षीय छात्र साल के सबसे गर्म दिन निकर पहनकर स्कूल गए, जिसके लिए उन्हें दंडित किया गया। इसके विरोध में छात्रों ने छात्राओं से उनकी आधिकारिक यूनिफॉर्म मांग ली।
 
माइकल पार्कर, कोडी आईलिंग, जार्ज ब्वॉयलैंड और जेसी स्ट्रिंगर को स्कर्ट पहनने की अनुमति दी गई क्योंकि वह स्कूल के नियमों के अनुरूप था। (भाषा)