शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Australian terror, IS, terrorism
Written By
Last Modified: मेलबर्न , गुरुवार, 5 मई 2016 (19:39 IST)

भारतीय मूल का ऑस्ट्रेलियाई आतंकी इराक में ढेर

भारतीय मूल का ऑस्ट्रेलियाई आतंकी इराक में ढेर - Australian terror, IS, terrorism
मेलबर्न। आईएस में लोगों की भर्ती करने वाला एवं ऑस्ट्रेलिया का सर्वाधिक वांछित भारतीय मूल का आतंकवादी नील प्रकाश इराक में अमेरिकी सैन्य हवाई हमलों में मारा गया।
 
terrorist
अटॉर्नी जनरल जॉर्ज ब्रांडिस ने अमेरिका से मिली जानकारियों का हवाला देते हुए बताया कि वॉशिंगटन ने कैनबरा को सूचित किया कि प्रकाश 29 अप्रैल को इराक के मोसुल में मारा गया।
 
सीनेटर ने बुधवार को कहा कि नील प्रकाश पश्चिम एशिया में ऑस्ट्रेलिया की दृष्टि से सबसे अधिक वांछित आतंकवादी था। वह एक ऐसा आतंकवादी था, जो ऑस्ट्रेलिया में घरेलू आतंकवादी हमलों को सक्रिय रूप से भड़का रहा था।
 
ब्रांडिस ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने यह पता लगाने में अमेरिकी सहयोगियों को मदद की कि प्रकाश मोसुल में कहां है। प्रकाश फिजी-भारतीय एवं कम्बोडियाई पृष्ठभूमि का ऑस्ट्रेलियाई था।
 
उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने प्रकाश की पहचान करने और यह पता लगाने में अमेरिका के साथ सहयोग किया कि वह कहां है तथा प्रकाश सबसे खतरनाक ऑस्ट्रेलियाई था और मेलबर्न एवं सिडनी में भी उसका नेटवर्क था। वह आतंकवादियों की भर्ती में अत्यधिक सक्रियता के साथ शामिल था। 
 
प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने प्रकाश की मौत को बहुत बहुत सकारात्मक घटना करार दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्टिंग सीडी जांच : सीबीआई ने हरीश रावत को किया तलब