शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. australia pushing for new antiterrorism laws
Written By
Last Updated :मेलबर्न , मंगलवार, 13 अक्टूबर 2015 (16:35 IST)

आंतकवाद के खिलाफ नए कानून बनाएगा आस्ट्रेलिया

आंतकवाद के खिलाफ नए कानून बनाएगा आस्ट्रेलिया - australia pushing for new antiterrorism laws
मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई सरकार आतंकवाद के खिलाफ नए कानून बनाने की कवायद में जुटी है। इन नए कानून के तहत संदिग्ध कट्टरपंथी किशोरों के खिलाफ नियंत्रण आदेश लागू करना आसान बनाने के मकसद से, किशोरों की आयु सीमा कम करके 14 वर्ष करने की भी बात कही गई है।

आतंकवाद के खिलाफ कानून को मजबूत करने के लिए संघीय सरकार संसद के पटल पर अगले महीने नए कानून का प्रस्ताव रखेगी, ताकि आतंकवाद के संदिग्धों पर नियंत्रण आदेश लागू किए जाने की आयु सीमा कम की जा सके। इन आदेशों के तहत संदिग्ध की गतिविधियों को प्रतिबंधित किए जाने की अनुमति मिल जाती है।
 
ऐसा सिडनी के पेर्रामत्ता उपनगर में हाल में हुई एक घटना के बाद किया जा रहा है। इस घटना में 15 वर्षीय फरहाद जबर ने पुलिस अकाउंटेंट कर्टिस चेंग के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी।
 
अटार्नी जनरल जॉर्ज ब्रांडिस ने नए परिवर्तनों का समर्थन करते हुए कहा कि इस्लामिक स्टेट के आतंकवादी आस्ट्रेलिया में कम आयु के लोगों तक पहुंच रहे हैं, ऐसे में वह नए प्रस्तावित कानूनों को लेकर सहज हैं।
 
उन्होंने कहा कि, ‘इस प्रकार के आदेश लागू करने के लिए 14 वर्ष बहुत कम आयु नहीं है। (प्रस्तावित) कानून के तहत 14 से 17 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए विशेष सुरक्षा उपायों का प्रावधान होगा।’
 
नए कानूनों के तहत किसी आतंकवादी साजिश में शामिल होने का संदेह पाए जाने पर 14 वर्ष से अधिक आयु के किशारों को एक ट्रैकिंग उपकरण पहनना होगा या 12 घंटों तक एक परिसर में रहना होगा। (भाषा)