शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Art of Living
Written By
Last Modified: मंगलवार, 30 जून 2015 (12:01 IST)

गांधी के रास्तों पर चलेंगे कोलंबिया सेना के लड़ाके

गांधी के रास्तों पर चलेंगे कोलंबिया सेना के लड़ाके - Art of Living
हवाना। आर्ट ऑफ लिविंग ने कहा कि अपनी सरकार के साथ शांति वार्ता में शामिल क्यूबा में मौजूद कोलंबिया के लड़ाकों ने महात्मा गांधी के दिखाए रास्ते पर चलने के प्रति सहमति जताई है।
आर्ट ऑफ लिविंग के मुताबिक कोलंबियाई नागरिक सेना के लड़ाकों ने आर्ट ऑफ लिविंग का संचालन करने वाले आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर की तीन दिवसीय क्यूबा यात्रा के दौरान उनसे मिलकर गांधीवाद अपनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई। वक्तव्य में कोलंबिया की नागरिक सेना (एफएआरसी) के कमांडर इवान मार्कीज के हवाले से कहा गया है कि हम कोलंबिया के सभी नागरिकों के न्याय और शांति के लिए काम करेंगे।
 
वक्तव्य में आगे कहा गया है कि मार्कीज, पाब्लो काटाटुम्बो और उनके समूह ने श्रीश्री रविशंकर का उनके धैर्य, तालमेल और बुद्धिमत्ता के लिए आभार व्यक्त किया है। मार्कीज ने बताया कि लंबी चर्चा के बाद एफएआरसी अंतत: गांधी के दिखाए अहिंसा के रास्ते पर चलने पर सहमत हुआ। एफएआरसी के सदस्यों में से एक कमांडर पैस्टर आलोप ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान की कमी महसूस की जा रही थी और इसकी अत्यधिक आवश्यकता थी।
 
आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने कहा कि कोलंबिया की नागरिक सेना का हृदय परिवर्तन ‘एक ऐतिहासिक बदलाव की तरह है। उल्लेखनीय है कि वामपंथी विचारधारा से प्रेरित एफएआरसी संगठन कोलंबिया में 1964 से हिंसक संघर्ष में शामिल है। 

वक्तव्य में आगे कहा गया है कि एफएआरसी ने श्रीश्री रविशंकर से हवाना में इस समय जारी शांति प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए निवेदन किया है। श्रीश्री रविशंकर ने कहा कि इस संघर्ष में सभी को पीड़ित के तौर पर देखा जाना चाहिए। सभी दोषियों में एक पीड़ित छिपा हुआ है, जो मदद की गुहार लगा रहा है।