गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ana mato
Written By
Last Modified: गुरुवार, 27 नवंबर 2014 (11:55 IST)

स्पेन की मंत्री को भारी पड़ा भ्रष्टाचार...

स्पेन की मंत्री को भारी पड़ा भ्रष्टाचार... - Ana mato
मैड्रिड। स्पेन की स्वास्थ्य मंत्री एना माटो ने भ्रष्टाचार के एक बड़े मामले में अपना नाम आने पर इस्तीफा दे दिया है।

माटो ने मंगलवार को जारी एक बयान में कहा क‍ि मैंने इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे सरकार और सत्ताधारी पॉपुलर पार्टी की भलाई के लिए अपने पद से हट रही हैं।

भ्रष्टाचार की जांच में माटो का नाम एक आधिकारिक संदिग्ध के रूप में नहीं दिया गया है, लेकिन एक न्यायाधीश ने मंगलवार को कहा था कि जब उन्होंने मैड्रिड के एक उपनगर के पॉपुलर पार्टी के पूर्व मेयर जीसस सेपुलवेडा से शादी की थी, तब उन्हें छुट्टियों, नकद भुगतान और अन्य उपहारों के जरिए ‘लाभ’ पहुंचाए गए थे। माटो प्रधानमंत्री मेरियानो रेजॉय की सरकार के सबसे कम लोकप्रिय सदस्यों में से एक हैं।

उन्हें स्पेन की उस नर्स से संबंधित मामले में भारी आलोचना का सामना करना पड़ा था, जो इबोला से पीड़ित दो बुजुर्गों की देखभाल के बाद इस बीमारी से संक्रमित हो गई थी। इन बुजुर्ग लोगों की मौत मैड्रिड के एक अस्पताल में हो गई थी।

रिश्वतखोरी की जांच का यह मामला स्पेन के बड़े मामलों की जांच श्रृंखला में से एक है। इनमें सभी राजनीतिक धाराओं के नेताओं, उद्यमियों, फुटबॉल क्लबों और यहां तक कि नरेश की बहन की भी कथित संलिप्तता बताई जाती है। (भाषा)