शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. amjad sabri last naat
Written By
Last Updated : शनिवार, 25 जून 2016 (14:59 IST)

इस नात के बाद भड़का तालिबान और किया अमजद साबरी पर हमला (वीडियो)

इस नात के बाद भड़का तालिबान और किया अमजद साबरी पर हमला (वीडियो) - amjad sabri last naat
पाकिस्तान के मशहूर कव्वाल अमजद फरीद साबरी अब हमारे बीच नहीं रहे। 45 साल के साबरी को कराची में तालिबानी हमलावरों ने दिनदहाड़े उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया। 
 
साबरी हमले से कुछ देर पहले सेहरी के वक्त टीवी चैनल पर नात शरीफ पढ़ रहे थे। जब वे नात पढ़कर रहे थे तो स्टूडियो में मौजूद सभी लोग बेतहाशा रो रहे थे। बताया जाता है कि इस नात के पढ़ने से तालिबान नाराज़ हुआ और उसके हमलावरों ने साबरी की जान ले ली। 
 
टीवी एंकर बिलाल कुतुब ने एक वीडियो में पुष्टि की है कि अमजद अली साबरी नात पढ़कर लौट रहे थे, तभी उन पर हमला हुआ। 
 
'भर दे झोली' के लिए दुनिया भर में मशहूर अमजद साबरी की आखरी नात आप भी सुनिए और देखिए कि आखिरक क्या बात थी अमजद की आवाज़ में कि लोग नात सुनकर लगातार रोए जा रहे थे।