गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. American policy on china
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , बुधवार, 28 जनवरी 2015 (12:35 IST)

चीन की 'घुड़की' पर अमेरिकी रणनीति

चीन की 'घुड़की' पर अमेरिकी रणनीति - American policy on china
वॉशिंगटन। चीन की बढ़ती सैन्य शक्ति और आक्रामकता पर चिंता जाहिर करते हुए अमेरिका के दो शीर्ष सेवानिवृत्त जनरलों ने सांसदों से जोर देकर कहा है कि दक्षिण चीन सागर और क्षेत्र में चीन की घुड़कीभरी भूमिका को संतुलित करने के लिए रणनीति बनाए जाने की आवश्यकता है।
 
सीनेटर जॉन मैक्केन की अध्यक्षता में एक सुनवाई के दौरान सीनेट सशस्त्र सेवा समिति के सदस्यों से जनरल (अवकाशप्राप्त) जेम्स एन. मैटिस ने कहा कि हालांकि प्रशांत क्षेत्र में चीन के साथ संबंध सकारात्मक रखने के हमारे प्रयास अच्छे हैं यदि चीन, दक्षिण चीन सागर या अन्यत्र अपनी घुड़कीभरी भूमिका को विस्तारित करना जारी रखता है तो उसे संतुलित करने के लिए समानांतर रूप से एक नीति बनाए जाने के प्रयास किए जाने चाहिए।
 
मैटिस ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जवाबी संतुलन से प्रशांत क्षेत्र में क्षेत्रीय, सुरक्षा और आर्थिक स्थितियों में चीन का एकाधिकार खत्म होना चाहिए तथा हमारी अर्थव्यवस्था के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण स्थिरता एवं आर्थिक समृद्धि को बरकरार रखने के हमारे कूटनीतिक प्रयासों को समर्थन मिलना चाहिए। (भाषा)