गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America, Pakistan, F-16 aircraft, notification, India, protests, Rand Paul, Republican senator
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , शनिवार, 5 मार्च 2016 (16:48 IST)

अमेर‍िका देगा पाक को एफ-16 विमान, अधिसूचना जारी

अमेर‍िका देगा पाक को एफ-16 विमान, अधिसूचना जारी - America, Pakistan, F-16 aircraft, notification, India, protests, Rand Paul, Republican senator
वॉशिंगटन। भारत और अनेक शीर्ष अमेरिकी सांसदों के सख्त विरोध के बावजूद अमेरिकी सरकार ने औपचारिक रूप से पाकिस्तान को 8 एफ-16 युद्धक विमानों की बिक्री की संघीय अधिसूचना प्रकाशित कर दी।

संघीय रजिस्टर में शुक्रवार को प्रकाशित अधिसूचना में कहा गया है क‍ि प्रस्तावित बिक्री दक्षिण एशिया में एक सामरिक साझेदार की सुरक्षा में सुधार में मदद कर अमेरिकी विदेशी उद्देश्यों और राष्ट्रीय सुरक्षा लक्ष्यों में योगदान करती है। इस अधिसूचना के साथ अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पॉल रयान को लिखा गया रक्षा सहयोग एजेंसी (डीएससीए) का 11 फरवरी का पत्र भी प्रकाशित किया गया है।

संघीय अधिसूचना में बताया गया है कि इन एफ-16 विमानों की कुल कीमत तकरीबन 70 करोड़ डॉलर आंकी गई है। इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार ने इस बिक्री का आग्रह किया था।

भारत ने पाकिस्तान को एफ-16 विमानों की बिक्री का विरोध किया था और कहा था कि वह अमेरिका के इस तर्क से असहमत है कि इस तरह के हथियारों के हस्तांतरण से आतंकवाद से लड़ने में मदद मिलेगी।

रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल ने सीनेट में अपने सहयोगियों से कहा है कि वे पाकिस्तान को एफ-16 विमानों की बिक्री करने के विरोध में उनका साथ दें।

पॉल ने कहा क‍ि अमेरिकी करदाताओं की उदार सब्सिडी से पाकिस्तान को सैन्य हार्डवेयर की बिक्री उन्हें अंतरराष्ट्रीय समुदाय में जिम्मेदार देश बनने और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में मदद करने के लिए रजामंद करने का कोई तरीका नहीं है। (भाषा)