गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. America, American child, first aid kit, primary treatment
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , रविवार, 15 मई 2016 (19:00 IST)

स्कूली बच्चे ने ठुकराया 3 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव

स्कूली बच्चे ने ठुकराया 3 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव - America, American child, first aid kit, primary treatment
न्यूयॉर्क। अमेरिका के अल्बामा प्रांत के 14 वर्षीय एक बच्चे ने उसके आविष्कार को खरीदने के लिए एक राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल कंपनी द्वारा दिए गए 3 करोड़ डॉलर के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इस बच्चे ने प्राथमिक चिकित्सा किट की वेंडिंग मशीन की खोज की है।
 
एक बार बेसबॉल के खेल में अपने दोस्तों को गिरते हुए देखने के बाद टेलर रोसेंथल को ख्याल आया कि क्यों न एक ऐसी मशीन बनाई जाए, जो पहले से पैक की गई एक प्राथमिक चिकित्सा किट को स्वचालित तरीके से निकालने का काम करे और उसमें कटने, फफोले पड़ने और सूरज से जलने की दवाएं एवं प्राथमिक इलाज की सामग्री हो।
 
रोसेंथल ने 'सीएनएन मनी' से कहा कि अल्बामा में हर बार जब मैं बेसबॉल के किसी टूर्नामेंट के लिए जाया करता था तो देखता था कि बच्चों को चोट लग जाती है और अभिभावक आसपास बैंडएड भी नहीं ढूंढ पाते। मैं इसका निपटान चाहता था।
 
रोसेंथल ने पिछले साल अपने स्टार्टअप रेकमेड की शुरुआत की थी। उन्हें एक बड़ी राष्ट्रीय स्वास्थ्य देखभाल कंपनी की ओर से इस तकनीक को बेचने के लिए 3 करोड़ डॉलर का प्रस्ताव दिया गया लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया। रोसेंथल को पहले ही 1 लाख डॉलर का एंजेल निवेश प्राप्त हुआ है और उनकी योजना 5,500 डॉलर में एक मशीन बेचने की है।
 
इस मशीन के माध्यम से पहले से पैक की गई प्राथमिक चिकित्सा किट और लास्टर, रबर के दस्ताने इत्यादि की व्यक्तिगत आपूर्ति की जाएगी जिनकी कीमत 4 से 11 डॉलर के बीच होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बगदाद में आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत