शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Al Qaeda's Indian wing mentions PM Narendra Modi in new video
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 मई 2015 (11:21 IST)

अल कायदा के ताजा वीडियो में नरेंद्र मोदी के खिलाफ उगला जहर

अल कायदा के ताजा वीडियो में नरेंद्र मोदी के खिलाफ उगला जहर - Al Qaeda's Indian wing mentions PM Narendra Modi in new video
वॉशिंगटन। इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल कायदा ने पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया है। अलकायदा के ताजा जारी किए गए वीडियो में अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक और पीएम मोदी को इस्लाम का दुश्मन बताया है।
यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग (AQIS) ने जारी किया है। AQIS का मुखिया आसिम उमर इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र करते हुए जहर उगल रहा है। इस टेप में मोदी को मुस्लिमों का दुश्मन बताया गया है। आसिम भारतीय उप-महाद्वीप का अलकायदा प्रमुख है।
 
इस वीडियो में अलकायदा ने धमकियां भी दी हैं। खुफिया एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वीडियो में अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप के प्रमुख आसिम उमर की आवाज है। इसमें मोदी की बयानबाजी का जिक्र है।
 
अगले पन्ने पर और क्या कहा इस वीडियो में...
 
इस वीडियो में कई धमकियां भी दी गईं हैं। 2 मई को जारी इस वीडियो में 'फ्रांस से बांग्लादेश तक - धूल कभी शांत नहीं होगा' टाइटल से जारी वीडियो में अल कायदा के इंडियन विंग के प्रमुख असीम उमर ने नरेंद्र मोदी का नाम लेते हुए कहा है कि मुसलमानों के खिलाफ एक युद्ध चल रहा है।
 
उमर ने कहा है, 'विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष योजना, ड्रोन हमलों, चार्ली अब्दो के लेखों, यूएन चार्टर, मुफ्ती के उपदेश और नरेंद्र मोदी के भाषण के जरिए मुसलमानों के खि‍लाफ एक युद्ध चल रहा है।'
 
आतंकी संगठन ने इस वीडियो में बांग्लादेश के चार ब्लॉगरों की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। इन ब्लॉगर्स की बीते 27 फरवरी को हत्या कर दी गई थी।