गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Al-Qaeda
Written By
Last Updated :लाहौर , बुधवार, 1 जुलाई 2015 (19:38 IST)

अलकायदा पाकिस्तान नेटवर्क का प्रमुख हमले में ढेर

अलकायदा पाकिस्तान नेटवर्क का प्रमुख हमले में ढेर - Al-Qaeda
लाहौर। अलकायदा की पाकिस्तान शाखा का प्रमुख आतंकवाद निरोधक कमांडो के हमले में लाहौर के निकट मारा गया और इस तरह से एक खुफिया एजेंसी के कार्यालयों पर हमले के उनके षड्यंत्र को विफल कर दिया गया। यह जानकारी बुधवार को पंजाब के गृहमंत्री ने दी।
 
terrorist
पंजाब के गृहमंत्री कर्नल (आर) शुजा खानजादा ने कहा कि अलकायदा के मारे गए प्रमुख की पहचान अब्दाली के रूप में हुई है जो मुरीदके का रहने वाला था।
 
खानजादा ने कहा, लाहौर के निकट सुरक्षाबलों की कार्रवाई में सोमवार को मारे गए चार आतंकवादियों में से एक पाकिस्तान में अलकायदा नेटवर्क का प्रमुख था। मंत्री ने दावा किया कि अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप का प्रमुख मौलाना असीम उमर है जो भारतीय नागरिक है और अफगानिस्तान में छिपा हुआ है।
 
इससे पहले अमेरिकी नागरिक महमूद उपमहाद्वीप में अलकायदा नेटवर्क का प्रमुख था। वह ड्रोन हमले में मारा गया था।

अलकायदा के नेता अयमन अल जवाहिरी ने सितम्बर में भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा के गठन की घोषणा की थी। सोमवार की कार्रवाई समूह के खिलाफ लाहौर में पहला अभियान था।
 
शेखुपुरा जिले के फिरोजवाला के एक घर पर खुफिया एजेंसियों की सूचना के आधार पर कमांडो ने पिछले सोमवार को हमले किए जिसमें तीन आतंकवादी मारे गए थे और एक ने खुद को उड़ा लिया था। (भाषा)