शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Akshay Singh
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , शनिवार, 18 जुलाई 2015 (11:20 IST)

संयुक्त राष्ट्र में उठा अक्षय की मौत का मामला

संयुक्त राष्ट्र में उठा अक्षय की मौत का मामला - Akshay Singh
संयुक्त राष्ट्र। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा से जुड़ी संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी के प्रमुख ने मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले को कवर करने के दौरान टीवी पत्रकार अक्षय सिंह की हुई रहस्यमय मौत के मामले में यह कहते हुए भारतीय अधिकारियों से जांच के लिए कहा है कि पत्रकारों के साथ हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
 
यूनेस्को की महानिदेशक इरीना बोकोवा ने अक्षय के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए अधिकारियों से पत्रकार की मौत की जांच का आग्रह किया।
 
बोकोवा ने कहा कि यह कानून के शासन और समाज को जानकारी मिलते रहने के अधिकार के लिए जरूरी है कि अधिकारी सिंह की मौत के कारणों को स्पष्ट करने के लिए वह सब कुछ करें जो वे कर सकते हैं। माहौल इस प्रकार से सुरक्षित होना चाहिए कि पत्रकार अपने पेशेवर कर्तव्यों को निभाने में सक्षम हो सकें और उनके साथ किसी भी तरह की हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
 
एक निजी हिंदी समाचार चैनल के पत्रकार सिंह (38) की इस माह की शुरुआत में मध्य प्रदेश में व्यापमं घोटाले से जुड़ी कवरेज के दौरान रहस्मय हालत में मौत हो गई थी। जिन हालात में पत्रकार की मौत हुई थी, उससे संदेह पैदा हो गया था।