शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Afghanistan, Indian Consulate, terrorist
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 4 जनवरी 2016 (12:12 IST)

अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के पास भारतीय दूतावास पर हमला

अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के पास भारतीय दूतावास पर हमला - Afghanistan, Indian Consulate, terrorist
नई दिल्ली। अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के समीप स्थित भारतीय दूतावास पर आज धमाके के साथ कुछ आतंकियों ने घुसने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद आईटीबीपी की ओर से तैनात जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया। आतंकवादी भारतीय दूतावास में घुसने में नाकाम रहे। दूतावास में मौजूद सभी भारतीय सुरक्षित हैं। हालांकि  और उन्हें खरोंच भी नहीं आई। हालांकि भारतीय राजनयिक मिशन में आतंकियों की घुसने की कोशिश के घंटों बाद भी वहां भीषण लड़ाई जारी है और सुरक्षा बल इलाके की छानबीन में लगे हुए हैं।
 
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि आज जहां एक ओर पठानकोट स्थित एयरबेस में भारतीय सेना और पाकिस्तान से आए आतंकियों को चुन-चुनकर मारने का अभियान जारी था, वहीं दूसरी तरफ सुदूर अफगानिस्तान में मजारे शरीफ के समीप स्थित भारतीय दूतावास पर हमला करने की कोशिश की गई।
 
विदेश मंत्रालय ने बताया कि चार आतंकी अचानक हथियारों से लैस होकर भारतीय दूतावास में घुसने का प्रयास कर रहे थे। वहां पर मौजूद आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें ललकारा और फायरिंग करके दो आतंकियों को वहीं ढेर कर दिया, जबकि दो अन्य आतंकी भागकर एक बिल्डिंग में घुस गए। समाचार दिए जाने के समय तक अफगानी सेना और आतंकियों के बीच फायरिंग जारी थी। (वेबदुनिया न्यूज)